– आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की तरफ से ‘ट्रिपसेक्योर प्लस’ की लॉन्चिंग
व्यापार हिंदूस्थान प्रतिनिधी,
मुंबई
एक जमाना था जब परिवार के सदस्य छुट्टियां मनाने अपने ही किसी रिश्तेदार के घर जाया करते थे, बड़े बुजुर्ग तो सीधा तीर्थ यात्रा चले जाते थे। कुछ सालों बाद फैमिली वेकेशन के नाम पर परिवार हिल स्टेशन पर जाने लगे। अब जमाना बदल चुका है, और आज का नौजवान एडव्हेंचर ट्रिप को पसंद करने लगा है। खुद की जिंदगी खुद के हिसाब से जीने वाला आज का युवा किसी दूसरे के कंट्रोल में रहकर एन्जॉय नहीं करना चाहता। वो तो बस अपनी बाइक या फिर कार लेकर निकल पड़ता है अपनी एडव्हेंचर ट्रिप पर।
सोचिए अगर ऐसी किसी एडवेंचर ट्रिप पर कोई अनचाहा हादसा या मुसीबत आ जाए तो कौन जिम्मेदारी लेगा? जैसे कि पहाड़ियों के बीच किसी अंजान रास्ते पर आपकी गाड़ी खराब हो जाए या फिर कोई दुर्घटना हो जाए तो आप किसको पुकारेंगे? कौन सुनेगा आपकी आवाज? कौन दौड़कर आएगा आपकी मदद करने? घबरा गए ना… पर अब घबराने की कोई जरूरत नहीं, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की शानदार पहल, ट्रिपसेक्योर प्लस को लॉन्च करके रचा है एक नया इतिहास। अब आपकी हर एडव्हेंचर ट्रिप होगी सुरक्षित और बेहद खास।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह योजना कार्यान्वित होगी। जिसके अंतर्गत अगर विदेश यात्रा के दौरान यात्री का वीजा नामंजूर होता है, तो आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पैसे का पूरा भुगतान करेगा। ट्रिप के दौरान अगर आपकी गाड़ी खराब होती है, तो आप बीमा कवच का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, यात्री के साथ कोई दुर्घटना होती है, तो इलाज के खर्चे को इस ‘ट्रिपसेक्योर प्लस’ बीमा में कवच मिलेगा।