समृद्ध राष्ट्र, समृद्ध व्यापार
अपना व्यापार, अपना समाचार
HomeVyaparदीपावलीने इस देश को दिया ४ लाख करोड का कारोबार

दीपावलीने इस देश को दिया ४ लाख करोड का कारोबार

– चीनी सामान को ग्राहकोंने किया नदारद
व्यापार हिंदूस्थान प्रतिनिधी
मुंबई
हमारे समृद्ध संस्कृती के सबसे बडे राष्ट्र दिवाली ने इस देश को ४ लाख करोड का कारोबार दिया है। मुंबई सहित देश भर के बाजारों में दीपावली एवं उससे जुड़े त्यौहारों को लेकर व्यापक खरिदी-बिक्री हुई. दिवाली के इस त्यौहारों ने व्यापारियों द्वारा ४ लाख करोड का कारोबार देते हुए मुंबई में यह व्यापार लगभग ९० हज़ार करोड़ रुपये का था।
कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर के अनुसार, ‘मुंबई सहित देश के बाजार मे दीपावली की धूम दिखी। ई-कॉमर्स की चुनौतियों का भी सामना करने के लिए अनेक नए कदम उठा के इस बार त्यौहारों के सीजन में बड़ा व्यापार हुआ। उस ही समय चीनी वस्तुंओं को भी ग्राहकों ने साफ नकारते हुए राष्ट्रभक्ती का परिचय दिया. यह हमारे देश में केंद्रस्थिती सरकार से मिली प्रोत्साहन का ही नतीजा है. व्यापारीयों में इस दिवाली ने उत्साह भर दिया है ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments