समृद्ध राष्ट्र, समृद्ध व्यापार
अपना व्यापार, अपना समाचार
HomeVyaparकैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल इनका सन्मान

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल इनका सन्मान

– संसद की उपभोक्ता मामले एवं खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की सलाहकार समिती पे मनोनीत
– देश के नौ करोड व्यापारियों के लिए गौरव का दिन : शंकर ठक्कर
कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक दिल्ली से भाजपा सांसद आदरणीय प्रवीन खंडेलवाल को उपभोक्ता मामले एवं खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की सबसे महत्वपूर्ण कहीं जाने वाली सलाहकार समिति में सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है।यह खबर देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए बहुत गर्व की बात है। इस ने व्यापारियों का सम्मान बढ़ाया है।
यह समिति देश के उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा एवं खाद्य वस्तुओं को आम जनता तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने का यानी कि जीवन आवश्यक वस्तुओं के संबंधित विषयों पर कार्य करती है इसलिए देश के व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर प्रवीण जी देश के व्यापारियों का पक्ष रख पाएंगे और समस्याओं का निराकरण करने में अपनी कार्य शैली का उपयोगकर निश्चित तौर पर व्यापारियों को न्याय दिलाएंगे।
प्रवीन खंडेलवाल ने मनोनीत किए जाने पर खुशी वक्त करते हुए कहा मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी और भारतीय जनता पार्टी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जो मुझे इस समिति में काम करने का अवसर प्रदान किया है। मुझ पर दी गई इस जिम्मेदारी का मेरी पूरी क्षमता से निर्वाह करने का प्रयत्न करूंगा।
इस नियुक्ति पर कैट और अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ की ओर से शंकर ठक्कर ने उन्हें ढेरो बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई और कहा हमें पूरा विश्वास है की नवनियुक्त ऊर्जावान सांसद जो पिछले 40 वर्षों से व्यापारियों की समस्याओं पर काम कर रहे हैं के मार्गदर्शन में समिति और भी मजबूती से काम करेगी और व्यापारियों की समस्याओं का निवारण कर पाएगी ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments