समृद्ध राष्ट्र, समृद्ध व्यापार
अपना व्यापार, अपना समाचार
HomeVyaparसंजय राउत द्वारा व्यापारियों के खिलाफ दिए गए बयान की कड़ी निंदा

संजय राउत द्वारा व्यापारियों के खिलाफ दिए गए बयान की कड़ी निंदा

महाविकास आघाड़ी के दूसरे दलों के नेता दे स्पष्टीकरण : शंकर ठक्कर

व्यापार हिंदूस्थान प्रतिनिधी
मुंबई
शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता तथा उद्धव ठाकरे इनके करिबी सांसद संजय राऊत इन्होंने आज मुंबई में व्यापारिओंको ‘चोर’ बोलते हुए उनका घोर अपमान किया। इससे व्यापारी भडके हुए है। ‘संजय राउत जो कि अपने बयानों के द्वारा चर्चा में रहने के लिए भाषाओं की मर्यादा को लांघते हैं हैं और इस माध्यम से प्रसार माध्यम में अपना स्थान बनाए रखने का प्रयास करते हैं’, ऐसी प्रतिक्रिया अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री शंकरभाई ठक्कर ने देते हुए कहा की शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पार्टी के यह वरिष्ठ नेता के इस प्रकार के बेतुके बयान पर ना सिर्फ महाराष्ट्र के बल्कि पूरे देश भर के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है। हम उनके इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं।
शंकरभाई ठक्कर ने कहा की, ‘अब महाविकास आघाड़ी के अन्य दलों के नेताओं से सवाल हैं कि, इस बयान का वह भी समर्थन करते हैं क्या? क्या उस बारे में वे खुलासा करें अन्यथा हम महाविकास आघाडी के सभी सहयोगी दलों का विरोध करेंगे। अगर महाविकास आघाडी बाकी नेता स्पष्टीकरण नही देते है तो व्यापारी आनेावाले विधानसभा चुनाव में संपूर्ण महाविकास आघाडी का पूरजोर से बहिष्कार करेंग, उनके विरुद्ध व्होट डाला जाएगा, हम सभी व्यापारियोंसे ऐसा करने का आह्वान करेंगे।’
इस तरह व्यापारियों को टारगेट कर सभी व्यापारियों को जो की न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देशभर में सबसे ज्यादा रोजगार एवं जीडीपी में अपना योगदान देते हैं। देशभर के ८ करोड व्यापारी तो सिर्फ कैटसे जुडे. इससे अधिक व्यापारी देशभर में सेवा देता है। ऐसी स्थिती में उनके खिलाफ ऐसे बेतुके बयान बिल्कुल मंजूर नहीं है, उनको इस बयान को वापस लेना होगा और व्यापारियों से माफी मांगनी होगी।
शंकरभाई ठक्कर
राष्ट्रीय मंत्री, कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments