HomeVyaparव्यापारियों को कहा चोर, संजय राउत एवं महाविकास आघाड़ी का व्यापारियों ने...
व्यापारियों को कहा चोर, संजय राउत एवं महाविकास आघाड़ी का व्यापारियों ने कर दिया बंटाधार
अकेले महामुंबई के ५ लाख से ज्यादा व्यापारी मतदाओंने दिया करारा जबाब
व्यापार हिंदूस्थान प्रतिनिधी
मुंबई
विधानसभा मतदान के कुछ दिन पूर्व शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए भाषा की मर्यादाओं को लांघते हैं, के द्वारा ११ नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा ३७० कलम के बारे में दिए गए वक्तव्य के संदर्भ में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न की प्रतिक्रिया देते हुए व्यापारियों को चोर, झूठ बोलकर ग्राहकों को फसाते हैं और मिक्सिंग करते हैं, एसे अभद्र एवं बेतुके बयान दिए थे, जिससे पूरे देश के व्यापारियों में संजय राउत एवं महाविकास आघाड़ी के खिलाफ रोष एवं आक्रोश फैल गया था। इसका करारा जबाब व्यापारियों ने मतदान के माध्यम से महाविकास आघाडी को दिया है, ऐसे कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरभाई ठक्करने बताया।
ऐसी बेतुकी बयान बाजी के बाद महाराष्ट्र के व्यापारी लामबंद हो गए और ऐसी बयानबाजी की कड़ी निंदा की एवं उनसे माफी मांगने को कहा गया और एमवीए के बाकी सभी घटक दलों से इस बयान के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया, लेकिन एमवीए के अन्य दलोंद्वारा अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई और ना ही संजय राउतद्वारा माफी मांगी गई। इसलिए प्रदेश के सभी व्यापारियों ने उनके ऐसे बयानों खिलाफ अपना आक्रोश मतदान के माध्यम से प्रकट किया और आए नतीजे से यह स्पष्ट हो रहा है कि, महाराष्ट्र के व्यापारियों ने अपनी ताकत दिखा दी है।
‘प्रताडना सहेते नही…’
‘महाराष्ट्र के व्यापारियों ने फिर एक बार दिखा दिया जब जब व्यापारियों की प्रताड़ना की गई व्यापारियों ने लामबंद होकर जवाब दिया। एक बार लोकल बॉडी टैक्स (LBT)को लेकर व्यापारी एक जुट हुवे थे और पृथ्वीराज चव्हाण की सरकार को को बाहर का रास्ता दिखाया था। अभी आए नतीजे ने साबित कर दिया कि दूसरी बार व्यापारियों को संजय राउत ने छेड़कर महाविकास अघाड़ी की कबर खुदवा ली। आज राजनेताओ को पूरी तरह समझ में आ गया होगा की जब व्यापारी समुदाय एकजुट हो जाता है तो कुछ भी कर सकता हैं। सभी व्यापारियों का लामबंद होने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार एवं अपनी प्रचंड जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
शंकरभाई ठक्कर
राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ
राष्ट्रीय मंत्री, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)
शंकरभाई ठक्कर ने आगे कहा, इस बयानबाजी के बाद सभी शीर्ष संगठनों द्वारा अपने-अपने साथ जुड़े हुए छोटे-बड़े सभी संगठनों को माफ़ी ना मांगने और एमवीए के घटक दलोंद्वारा बयान के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट न करने के लिए इनके खिलाफ वोट करने की अपील की गई जीसके सभी व्यापारियों ने एमवीए के खिलाफ मतदान करने का मन बनाया और महा विकास आघाडी को इसका खामियाजा ना भूतो न भविष्यति ऐसी परस्त का मुंह देख कर झेलना पड़ा। हमारे आंतरिक सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र के ९० प्रतिशत व्यापारियों ने इस विधानसभा चुनाव में अपना रोष प्रकट करने के लिए मतदान किया है। अकेले महामुंबई के ५ लाख व्यापारी और उनके परिजनोंने मतदान के माध्यम से करारा जबाब दिया। इसके आगे भी व्यापारियों को हल्के में लेने वाले किसी भी राजनीतिक दल का इसी प्रकार जवाब दिया जाएगा।