HomeBusiness‘मदर डेयरी’ ने मुंबई में उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया ‘सुपर-टी प्लस...
‘मदर डेयरी’ ने मुंबई में उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया ‘सुपर-टी प्लस मिल्क’
व्यापार हिंदूस्थान प्रतिनिधी
मुंबई
– नया लॉन्च किया गया वेरिएन्ट उपभोक्ताओं की विशिष्ट ज़रूरतों को पूरा करेगा
– मदर डेयरी का सुपर-टी प्लस मिल्क वेरिएन्ट विटामिन ए और डी के साथ फोर्टीफाईड है
भारत में दूध एवं दूध उत्पादों के पसंदीदा ब्राण्ड, मदर डेयरी ने मुंबई में अपने उपभोक्ताओं के लिए ‘सुपर टी-प्लस मिल्क’ वेरिएन्ट का लॉन्च किया है। नया लॉन्च किया गया वेरिएन्ट खासतौर पर चाय बनाने के लिए तैयार किया गया है, जो क्षेत्र में चाय प्रेमियों की ज़रूरतों को पूरा करेगा।
मदर डेयरी का सुपर-टी प्लस 4.0 फीसदी फैट और 9 फीसदी एनएसएफ (सोलिड्स नॉट फैट) के साथ आता है, जो चाय को अधिक क्रीमी और स्वादिष्ट बना देता है। ऐसे में यह बेहतरीन गुणवत्ता की चाय बनाने के लिए अच्छा विकल्प है। विशेष क्षेत्रों के उपभोक्ताओं में चाय के लिए स्पेशल दूध की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यह वेरिएन्ट बाज़ार में उतारा गया है। नया पेश किया गया ‘सुपर टी-प्लस मिल्क’ चरणबद्ध तरीके से देश भर के १० हजार से अधिक आउटलेट्स के वितरण नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
मदर डेयरी सच्चा साथी
‘मदर डेयरी में हम उपभोक्ता उन्मुख मूल्यों के साथ अपने हर प्रोडक्ट में उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। मदर डेयरी सुपर-टी प्लस मिल्स के लॉन्च के साथ हम भारत की पसंदीदा ड्रिंक, चाय का सच्चा साथी लेकर आए हैं। सुबह की शुरूआत हो, या दिन में ब्रेक या नाश्ते का ब्रेक, यह नया वेरिएन्ट सुनिश्चित करेगा कि चाय पसंद करने वाला हर व्यक्ति परफेक्ट चाय की चुस्कियों का लुत्फ़ उठा सके। स्मूद, क्रीमी और गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट के साथ हमें विश्वास है कि सुपर-टी प्लस मिल्क को उपभेक्ता खूब पसंद करेंगे और यह चाय प्रेमियों की पहली पसंद बन जाएगा।’
मनीष बंदलिश
मैनेजिंग डायरेक्टर, मदर डेयरी
मदर डेयरीसंबंधी
मदर डेयरी की शुरूआत १९७४ में हुई थी। आज यह नेशनल डेयरी डेवलपमेन्ट बोर्ड (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व की सब्सिडरी है। इसकी स्थापना भारत को दूध की दृष्टि से आत्मनिर्भर देश बनाने के लिए दुनिया के सबसे बड़े डेयरी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम ‘ऑपरेशन फ्लड’ के तहत की गई थी। आज मदर डेयरी – डेयरी उद्योग की अग्रणी प्लेयर है जो ‘मदर डेयरी’ ब्राण्ड के तहत दूध एवं दूध उत्पादों जैसे आईस क्रीम, पनीर एवं घी आदि के निर्माण, विपणन और बिक्री में सक्रिय है। ‘धारा’ ब्राण्ड के तहत खाद्य तेलों में भी कम्पनी का व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है। ‘सफल’ की रेंज में ताज़ा फल और सब्ज़ियां, फ्रोज़न वेजीटेबल्स और स्नैक्स, अनपॉलिश्ड दालें, पल्प और कान्सन्ट्रेट शामिल हैं। अपने ब्राण्ड्स के माध्यम से कंपनी देश के सभी मुख्य शहरां में मौजूद है। पिछले 5 दशकों से मदर डेयरी ने किसान आधारित संस्थानों की क्षमता का उपयोग कर हर परिवार को स्वादिष्ट उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध कराई है।
प्रोडक्ट का नाम
एसकेयू कीमत (रू. प्रति पैक) फैट और एसएनएफ
सुपर-टी प्लस मिल्क (५०० एमएल) २९ ४-० फीसदी फैट, ९ फीसदी एसएनएफ
१ लीटर ५६