HomeVyaparदेवेंद्रजी फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर शंकरभाई ठक्कर से शुभकामनाएं
देवेंद्रजी फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर शंकरभाई ठक्कर से शुभकामनाएं
– व्यापारियों के लंबित मामलों पर तुरंत योग्य कार्यवाही करने की भी मांग
व्यापार हिंदूस्थान प्रतिनिधी
मुंबई
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरभाई ठक्कर ने श्री देवेंद्र फडणवीस जी को फिर एक बार महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री बनने और उनके कुशल नेतृत्व में मिली प्रचंड जीत पर शुभकामनाएं एवं ढेरों बधाइयां दी और उनसे निवेदन किया की, पिछले पांच वर्षों में दो बार सरकार बदलने के कारण कई मामलों को योग्य दिशा नहीं मिली है या कुछ मामले लंबित पड़े हुए हैं जिससे व्यापारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राज्य के व्यापारियों के कई मामले लंबित पड़े हुए हैं जिसको तुरंत हाथ में लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर उचित निर्णय लेने की मांग की है।
हमारी प्रमुख मांगों में दूसरे राज्यों की तर्ज पर व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए जिससे व्यापार संबंधित सभी मंत्रालय एक साथ बैठकर व्यापारियों की समस्याओं का जल्द निराकरण कर सके। प्रदेश के पुराने बाजारों को पुनर्निर्माण करने के लिए ज्यादा एफएसआई मंजूर करें ताकि जर्जरित पुरानी बाजारे जिन में पार्किंग एवं बुनियादी सुविधा मुहैया कराई जा सके मसलन शौचालय, पीने का अच्छा पानी इत्यादि।
व्हॅट कानून जिसकी जगह जीएसटीने ली है और एफडीए कानून जिसकी जगह एफएसएसएआई (फसाई) कानून ने ली है, एलबीटी कानून जिसको जीएसटी में विलय कर दिया गया है, इसके अलावा अन्य विभागों के भी कई मामले आज भी विभागों और अदालतो में लंबित है जिस पर मामूली दंड लेकर छोड़ दिया जाए।
इसके साथ जन विश्वास बिल तुरंत लागू किया जाए ताकि व्यापारियों को कई अपराधों में जेल की सजा से छुटकारा मिले ताकि व्यापारी जेल की सजा के डर से मुक्त हो एवं भ्रष्टाचार में कमी हो और आसानी से व्यापार कर सके और प्रधानमंत्री के ‘इस ऑफ डूइंग बिजनेस’ यानि आसानी से व्यापार अभियान को सही मायने में चरितार्थ किया जा सके और व्यापारियों को व्यापार करने की आजादी मिले।
इसके अलावा एपीएमसी मंडीयो के पास वसूले जाने वाले कर में से मुक्त किया जाए ताकि करोड़ों रुपए की लागत लगाकर बैठे व्यापारियों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों जिन पर किसी प्रकार एपीएमसी कर लिया नहीं जाता है के सामने अपने आप को बचाए रखने का मौका मिल सके।
महाराष्ट्र समृद्धी की बुलंदिया छुएगा
‘देवेंद्र जी फडणवीस के कुशल नेतृत्व में एवं स्थिर सरकार में व्यापारियों की समस्याओं को तुरंत हल किया जाएगा एवं महाराष्ट्र राज्य विकास और समृद्धि की नई बुलंदिया छूएगा।’
शंकरभाई ठक्कर
राष्ट्रीय मंत्री, कैट तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष, अ. भा. खाद्यतेल व्यापारी महासंघ