– मीरा रोड भायंदर के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर डीसीपी को सोपा ज्ञापन
व्यापार हिंदूस्थान प्रतिनिधी, मुंबई
अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री शंकर ठक्कर ने महाराष्ट्र में आए दिन व्यापारियों पर हो रहे हैं हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में कहीं भाषा के नाम पर तो कहीं जाति के नाम पर व्यापारियों की प्रताड़ना की जा रही है जिससे महाराष्ट्र के व्यापारी भय के माहौल में जी रहे हैं। इसलिए आज हमने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जिनके पास गृहमंत्री का भी विभाग है उनसे अनुरोध किया है की महाराष्ट्र के व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और आए दिन हो रहे हमले की गंभीरता को देखते हुए ऐसे तत्वों पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही की जाए।
हाल के दिनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आई हैं, जिनमें गैर-मराठी नागरिकों और व्यापारियों को निशाना बनाया गया है। यह घटनाएँ सामाजिक सौहार्द्र और कानून व्यवस्था दोनों के लिए चिंताजनक हैं, विशेष रूप से यह निशाना बनाए गए व्यापारी जो की महाराष्ट्र के लोगों को सभी प्रकार के सामानों की आपूर्ति करते हैं।
महाराष्ट्र हमेशा से विविधता, संस्कृति और व्यापार का संगम रहा है। हमें पूर्ण विश्वास है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
शंकरभाई ठक्कर
राष्ट्रीय सचिव, कैट तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष, अ.भा. खाद्यतेल असोसिएशन