– अंतर्राष्ट्रीय मैचों से भी ज्यादा रोचक मुकाबलो का सभी ने उठाया लुफ्त : शंकर ठक्कर
व्यापार हिंदुस्थान प्रतिनिधी
मुंबई
खाद्य तेल व्यापार से जुड़े व्यापारी, दलाल, ट्रांसपोर्टर, आयातकों के बीच हर वर्ष खेले जाने वाला क्रिकेट का महाकुंभ यानी कि केवीपीएल का पांचवा संस्करण इस वर्ष मुंबई के बीकेसी बांद्रा स्थित प्रतिष्ठित स्काई टर्फ पर खेला गया।
महासंघ के समिति सदस्य एवं केवीपीएल के संयोजक जयांक ठक्कर ने बताया, इस वर्ष के संस्करण केवीपीएल सीजन ५ कुल १४ टीमों के बीच खेला गया जिनको दो समूहों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक टीम ने ६ मैच खेले और प्रत्येक समूह की शीर्ष २ टीम ने गोल्ड कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जबकि दूसरे क्रमांक की शीर्ष टीम सिल्वर कप फाइनल के लिए योग्यता प्राप्त की। गोल्ड कप के लिए योग राइडर्स एवं आरओटी बुल राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया और सिल्वर कप के लिए निवा चैलेंजर्स और गंगर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया।
महासंघ के उपाध्यक्ष एवं केवीपीएल के सहसंयोजक चिराग केनिया ने बताया, इस वर्ष सिल्वर कप में निवा चैलेंजर्स ने गंगर जायंट्स को कड़ी शिकस्त देकर अपने नाम किया। और गोल्ड कप के लिए योग राइडर्स और आरओटी बुल राइडर्स के बीच खेले गए रोचक मुकाबले में योग राइडर्स ने आरओटी बुल राइडर्स को धूल चटकार खिताब अपने नाम किया।
महासंघ की महामंत्री तरुण जैन बताया, गोल्ड कप विजेता टीम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर के हाथों योग राइडर्स को ₹ ५१ हजार धनराशि एवं टीम के सभी सदस्यों को मेडलियन एवं ट्रॉफी से नवाजा गया जबकि उपविजेता टीम को २५ हजार धनराशि एवं टीम के सभी सदस्यों को मेडलियन और ट्रॉफी प्रदान की गई। सिल्वर कप विजेता टीम नीवा चैलेंजर्स को ₹ २५ हजार धनराशि एवं टीम के सभी सदस्यों को मेडलियन और ट्रॉफी प्रदान की गई और सिल्वर कप विजेता टीम गंगर जायंट्स को ₹ १५ हजार धनराशि एवं ट्रॉफी दी गई। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब मयूर मारू ने अपने नाम किया जिनको ₹ ७५०० धनराशि एवं ट्रॉफी दी गई। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गंगर जायंट्स टीम के जितेन केनिया बने जिनको ७५०० और ट्रॉफी दी गई।
केवीपीएल के सहसंयोजक दर्शन वाघनी ने बताया, इस वर्ष के संस्करण की विशेषता बड़ी संख्या में तेल व्यापार से जुड़े अन्य राज्यों से खिलाड़ी एवं तेल बाजार के दिग्गज आयातको एवं दलालों ने उपस्थित रहकर इस टूर्नामेंट को चार चांद लगाए।
‘इस वर्ष की प्रतियोगिता सही मायने में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेचो को टक्कर देने वाली थी जिसका सभी ने काफी लुफ्त उठाया। देश भर के ज्यादा से ज्यादा तेल व्यापारी इस स्पर्धा में भाग ले इसलिए अगला मुकाबला अन्य राज्य में आयोजित करने का मन बनाया है और आगे बारी-बारी से अलग-अलग राज्यों में भी इस प्रकार के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।’
शंकरभ ठक्कर
राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ